बनबसा के व्यापारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
नेपाल की एक युवती ने व्यापारी संतोष गुप्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि संतोष ने उसे शराब पिलाकर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद से व्यापारी फरार...
नेपाल की एक युवती ने बनबसा के व्यापारी पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित युवती ने मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से व्यापारी फरार चल रहा है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर व्यापारी के खिलाफा मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को बनबसा थाने में महेंद्रनगर, नेपाल निवासी 22 वर्षीय एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार देर रात दस बजे वार्ड संख्या-तीन, बनबसा निवासी व्यापारी संतोष गुप्ता ने उसे अपने घर में झाडू पोछा करने के लिए बुलाया था। आरोप लगाया कि संतोष ने शराब पिलाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया है। बताया कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई है। इधर घटना के बाद से ही संतोष फरार चल रहा है। पीड़ित युवती ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। बताय कि तहरीर के आधार पर संतोष गुप्ता पर बीएनएस की धारा 64 (1), 115 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी व्यापारी की तलाश की जा रही है।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।