Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsNepalese Woman Accuses Local Trader of Rape Police Launch Investigation

बनबसा के व्यापारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

नेपाल की एक युवती ने व्यापारी संतोष गुप्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि संतोष ने उसे शराब पिलाकर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद से व्यापारी फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 8 Jan 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on

नेपाल की एक युवती ने बनबसा के व्यापारी पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित युवती ने मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से व्यापारी फरार चल रहा है। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर व्यापारी के खिलाफा मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को बनबसा थाने में महेंद्रनगर, नेपाल निवासी 22 वर्षीय एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार देर रात दस बजे वार्ड संख्या-तीन, बनबसा निवासी व्यापारी संतोष गुप्ता ने उसे अपने घर में झाडू पोछा करने के लिए बुलाया था। आरोप लगाया कि संतोष ने शराब पिलाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया है। बताया कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई है। इधर घटना के बाद से ही संतोष फरार चल रहा है। पीड़ित युवती ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। बताय कि तहरीर के आधार पर संतोष गुप्ता पर बीएनएस की धारा 64 (1), 115 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी व्यापारी की तलाश की जा रही है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें