डीजल-पेट्रोल के लिए भारत की दौड़ लगा रहे नेपाली
बनबसा। नेपाल के लोग पेट्रोल और डीजल के लिए भारत की दौड़ लगा रहे हैं। नेपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब आठ रुपये का फर्क है। नेपाल में पेट्रोल
बनबसा, संवाददाता। नेपाल के लोग पेट्रोल और डीजल के लिए भारत की दौड़ लगा रहे हैं। नेपाल में पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब आठ रुपये का फर्क है। नेपाल में पेट्रोल 101 और डीजल 96.25 रुपये प्रति लीटर है। जबकि भारत में पेट्रोल 93.50 रुपये और डीजल 88.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। नेपाल में मूल्य अधिक होने के कारण बनबसा और खटीमा की दौड़ लगा रहे हैं। नेपाल में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते सीमावर्ती इलाकों के लोग भारत की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। चम्पावत के मैदानी क्षेत्र बनबसा के पेट्रोल पंप पर इन दिनों सीमा से लगे गड्ढा चौकी, महेंद्रनगर, दोधारा-चांदनी के लोगों की भीड़ लग रही है। नेपाल के महेंद्रनगर में रहने वाले भरत सुनार ने बताया कि नेपाल में पेट्रोल 162 रुपए नेपाली मुद्रा (101.25 भारतीय मुद्रा) प्रति लीटर है। डीजल 154 रुपए नेपाली मुद्रा (96 भारतीय मुद्रा) प्रति लीटर में बिक रहा है। भारत की तुलना में नेपाल में पेट्रोल के दाम अधिक होने से नेपाली भारत की दौड़ लगा रहे हैं। बनबसा के पेट्रोल पंप स्वामी राजेंद्र पाल ने बताया कि बनबसा में वर्तमान में पेट्रोल 93.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.47 रुपए प्रति लीटर है। नेपाल के लोगों को पेट्रोल और डीजल में आठ-आठ रुपये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। इससे नेपाल के लोग बनबसा और खटीमा से पेट्रोल और डीजल भरकर नेपाल जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।