मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान
लोहाघाट। लोहाघाट के कई मंदिरों में नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की। पुरोहित मदन कलौनी ने बताया कि मां कालरात्रि सदैव भक्तों पर क

लोहाघाट। लोहाघाट के कई मंदिरों में नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा अर्चना हुई। पुरोहित मदन कलौनी ने बताया कि मां कालरात्रि सदैव भक्तों पर कृपा करती हैं। बाराकोट के डोबाभागू भनरिया बाबा मंदिर, जिंडी के भगवती मंदिर, भूमिया देवता मंदिर, देवीधार, कड़ाई देवी, खेतीखान के भगवती मंदिर, मां झूमाधुरी मंदिर, गलचौड़ा के भगवती मंदिर में भजन हुए। डोबा भागू भूमिया मंदिर में उमेश तिवारी ने पूजा कराई। देव डांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। यहां जगदीश तिवारी, हरीश तिवारी, प्रकाश तिवारी, शेखर तिवारी, दीपक तिवारी, बलदेव तिवारी, पंकज तिवारी, राजेंद्र तिवारी मौजूद रहे। फोटो। 5एलजीटी 7पी। परिचय- लोहाघाट में नवरात्र की सप्तमी को मंदिर में पूजा अर्चना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।