नवमी पर पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की भीड़ रही
- धूनी स्थल में कन्या पूजन और कथा का समापन हुआनवमी पर पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की भीड़ रहीनवमी पर पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की भीड़ रहीनवमी पर पूर्
टनकपुर, संवाददाता। पूर्णागिरि में नवरात्र की नवमी पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पांच हजार से अधिक श्रद्धालु पूर्णागिरी धाम पहुंचे और मां के दर्शन का चरणों में शीश नवाया। वहीं, नवमी पर विभिन्न मंदिरों और घरों में भी कन्या पूजन कार्यक्रम हुए। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी ने बताया कि नवमी पर पूर्णागिरि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। हालांकि नवमी पर घरों में कन्या पूजन आदि कार्यक्रम होने के कारण पूर्णागिरि धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षा से कम रही। श्रीमद्भागवत कथा कमेटी के संचालक मनोज पांडेय, मनोज तिवारी और पंकज तिवारी ने बताया कि प्राचीन धूनी स्थल में नवमी पर कन्या पूजन और नौ दिवसीय भागवत कथा का पारायण हुआ। व्यास गिरीशानंद शास्त्री ने आठवें दिन चंड-मुंड, रक्त बीज वध की कथा सुनाई। शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यहां ग्राम प्रधान मंजू पांडेय, हेमा तिवारी, खीमा देवी, विमला पांडेय, पार्वती पांडेय, ललीता तिवारी, शकुंतला उप्रेती, राधा पांडेय, कमला पांडेय, गंगा पांडेय, राजू तिवारी, जगदीश तिवारी, दयानंद पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।