सभी को पुस्तकों से मित्रता करनी चाहिए:दुर्गेश
चम्पावत के नर्सिंग कॉलेज में रविवार को नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने वर्चुअली शुभारम्भ करते हुए पुस्तकों के महत्व पर जोर दिया।...
चम्पावत। नर्सिंग कॉलेज में नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) की ओर से रविवार को पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का वर्चुअली शुभारम्भ करते हुए यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि सभी को पुस्तकों से मित्रता करनी चाहिए। एपीडी विम्मी जोशी ने कहा कि पुस्तकें इंटरनेट की तुलना में अधिक जानकारी देने में सक्षम है। कालेज की प्राचार्य डॉ. रश्मि रावत ने नेशनल बुक ट्रस्ट का आभार जताया। यहां भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, इंद्रेश लोहनी, एनबीटी प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह व प्रेम चंद्र, दीपिका भट्ट, पूजा लोहनी, राजेंद्र गड़कोटी, संतोष कर्नाटक, गुंजन बोहरा, चित्रांशी लोहनी, ललिता आर्य, ममता पापरा, कनिका बनकोटी, प्राची आर्या, गरिमा भट्ट, गुंजन धौनी, ख्याति पांडेय, प्रिया शर्मा, अन्नू, नीलम सती, प्रियंका बेलवाल, निहारिका गड़कोटी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।