Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsNasha Hatao Jeevan Bachao Campaign Launched in Champawat Tea Garden

नशा हटाओ-जीवन बचाओ, स्वच्छ सुंदर पर्यावरण बनाओ

चम्पावत के शिलिंगटाक स्थित चाय बागान में 'नशा हटाओ-जीवन बचाओ' अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अनिकेत महर ने किया। पर्यटकों को जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 26 April 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
नशा हटाओ-जीवन बचाओ, स्वच्छ सुंदर पर्यावरण बनाओ

चम्पावत। मुख्यालय के शिलिंगटाक स्थित चाय बागान में नशा हटाओ-जीवन बचाओ, स्वच्छ सुंदर पर्यावरण बनाओ अभियान चलाया गया। संयोजक सामश्रवा आर्य के नेतृत्व और अनिकेत महर के संचालन में नशामुक्ति आंदोलन चलाते हुए पर्यटकों को जागरूक कर पर्यटन स्थल को हरा-भरा बनाने एवं उसे सुंदर बनाये रखने में अपना योगदान करने को प्रेरित किया गया। बताया कि प्राकृतिक हरियाली और पर्यटन स्थल ईश्वर की ओर से दी गईं अमूल्य विरासत हैं। भ्रमण काल के दौरान खाद्य एवं पेय पदार्थों के खाली पैकेट, पन्नी-रेपर और कागज इत्यादि निष्प्रयोज्य वस्तुओं, जैविक, अजैविक कूड़ा-करकटों को उनके यथास्थान पर ही डालना चाहिए। इस मौके पर संजय पंगरिया, राजेश ओली, मयंक ओली, उज्ज्वल ओली, दीया ओली, साक्षी ओली, भूरी देवी, एकता, शिक्षा एवं संस्कृति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें