Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतNagaarjun Temple Fair Commences in Nagarughat India-Nepal Border

नगरूघाट मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

- नागार्जुन मंदिर में दो दिनी मेला शुरू हुआनगरूघाट मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब नगरूघाट मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब नगरूघाट मेले में उमड़ा आस्था का

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 14 Nov 2024 05:15 PM
share Share

लोहाघाट। भारत-नेपाल की आस्था के प्रतीक नगरूंघाट के नागार्जुन मंदिर में दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। गुरुवार को इस मौके पर देर शाम तक विभिन्न गांवों से ढोल और दमाऊं की थाप पर अवतरित होकर देवडांगरों के जत्थों ने नगरूघाट की ओर प्रस्थान किया। मेले में पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार सुबह से ही नेपाल सीमा से लगे महाकाली नदी के तट पर स्थित नगरूघाट के नागार्जुन मंदिर में श्रद्धालुओं का आने का क्रम शुरू हुआ। पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नगरूघाट पहुंचे। दोपहर बाद विभिन्न गांवों से देवरथों का मंदिर की ओर जाने का क्रम शुरू हुआ। सल्टा, बगोटी, जमरसों, मजपीपल, सुनकुरी, देवकुड़ा, सुल्ला के श्रद्धालु देव डांगरों को कंधों में बैठाकर मंदिर लाए। लोग नागार्जुन देवता के जयकारे लगाते हुए जत्थों के पीछे चल रहे थे। सभी जत्थों ने मंदिर की परिक्रमा कर नार्गाजुन देवता का आशीर्वाद लिया। नागार्जुन मंदिर और नगरूघाट मेला समिति अध्यक्ष जगदीश कलौनी, मुख्य पुजारी गंगा दत्त पांडेय और मेला समिति प्रबंधक विक्रम सिंह सामंत ने बताया कि मेले के दौरान देर रात तक मंदिर में जत्थों का आने क्रम जारी रहता है। उन्होंने बताया कि मेले में नेपाल से भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं। डॉ. सतीश पांडेय, प्रेम सिंह, ईश्वर बोहरा, पुष्कर बोहरा, धर्मेश पुजारी, बहादुर चंद, चन्द्रकांत तिवारी, शुक्र सिंह, शंकर सिंह, गणेश बोहरा, त्रिलोक सिंह, प्रकाश चंद, हरी चंद, मोहन सिंह, दीवान सिंह, पंकज सिंह पुजारी आदि ने सहयोग किया।

--फोटो। 15एलजीटी 4पी

परिचय। लोहाघाट के सीमांत नगरूघाट में गुरुवार को मेले के शुभारंभ पर विभिन्न गांवों के जत्थे नागार्जुन मंदिर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें