Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतMobile Connectivity to Boost Border Areas 11 SSB Checkpoints to Get Network

एसएसबी की बीओपी को जल्द मिलेगी मोबाइल कनेक्टिविटी

चम्पावत जिले में नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र की 11 एसएसबी चौकियों को जल्द मोबाइल कनेक्टविटी से जोड़ा जाएगा। बीएसएनएल ने कार्य के अंतिम चरण में छह चौकियों में मोबाइल टावर स्थापित कर दिए हैं। इससे स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 5 Nov 2024 03:07 PM
share Share

चम्पावत। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में एसएसबी की 11 सीमा चौकियों को जल्द मोबाइल कनेक्टविटी से जोड़ा जाएगा। बीएसएनएल की तरफ से नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र को मोबाइल कनेक्टविटी से जोड़ने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। एसएसबी की छह सीमा चौकियों में मोबाइल टावर स्थापित कर दिए गए हैं। बिजली कनेक्शन और सिविल वर्क पूरा होने के बाद एसएसबी जवानों के साथ ही सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों के मोबाइल फोन भी घनघनाने लगेंगे। चम्पावत जिले के सीमांत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोबाइल नेटवर्क की कमी लंबे समय से चली आ रही है। जिस कारण सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों के साथ ही ग्रामीणों को मोबाइल सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। अधिकांश ग्रामीण नेपाली सिम का प्रयोग करने के लिए मजबूर हो रहे थे। एसएसबी पंचम वाहिनी के कमांडेंट अमित कुमार सिंह का कहना है कि मोबाइल सेवा शुरू होने से सीमांत क्षेत्र में संचार सुविधा विहीन सीमा चौकियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही सीमा क्षेत्र में मजबूत दूरसंचार तंत्र से क्षेत्र में ई-कामर्स, डिजिटल शिक्षा, वित्तीय समावेशन आदि को भी बढ़ावा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें