नौ जनवरी से चलेंगे शारदा नदी में खनन वाहन
टनकपुर की शारदा नदी में 9 जनवरी से खनन वाहन चलाए जाएंगे। इस दिन डाउन स्ट्रीम कांटे का उद्घाटन किया जाएगा। खनन के लिए 450 से अधिक फार्म बिक चुके हैं। वन विभाग ने सीमांकन कार्य पूरा कर लिया है और सभी...
टनकपुर की शारदा नदी में नौ जनवरी से खनन वाहन चलेंगे। इस दिन शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में कांटे का उद्घाटन किया जाएगा। खनन के लिए निगम में 450 से अधिक फार्म की बिक्री हो गई है। टनकपुर की शारदा नदी में नौ जनवरी से खनन निकासी का काम शुरू होगा। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। डाउन स्ट्रीम कांटे में बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा रहा है। वन विभाग के शारदा रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में सीमांकन कार्य पूरा कर लिया है। बताया कि खनन क्षेत्र में कुल 180 पिलर लगाए गए हैं। इधर खनन को लेकर वन निगम में वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है। डीएलएम महावीर सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 450 फार्म बिके हैं। वहीं 90 वाहन चालकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बताया कि डाउन स्ट्रीम में बिजली, पानी सहित तमाम खामियों को ठीक किया जा रहा है। नौ जनवरी तक सभी व्यवस्थाओं में सुधार कर लिया जाएगा। जिसके बाद डाउन स्ट्रीम कांटे का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।