ओवरलोड उपखनिज ला रहे एक दर्जन डंपर वाहन जब्त
- देर रात एसडीएम और एआरटीओ ने चलाया संयुक्त अभियानओवरलोड उपखनिज ला रहे एक दर्जन डंपर वाहन जब्तओवरलोड उपखनिज ला रहे एक दर्जन डंपर वाहन जब्तओवरलोड उपखनि
टनकपुर, संवाददाता। प्रशासन की टीम ने एक दर्जन से अधिक खनन वाहनों को सीज किया है। गुरुवार देर रात राजस्व और एआरटीओ की संयुक्त कार्रवाई में खनन वाहनों को दबोचा गया है। साथ ही इन वाहनों से राजस्व भी वसूला गया है। बीते कई दिनों से सीम, क्षेत्र से टनकपुर की ओर आने वाले खनन वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद एसडीएम आकाश जोशी और एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार देर रात ककराली गेट बैरियर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 20 से अधिक वाहनों को रोका गया। साथ ही एक दर्जन से अधिक वाहनों में ओवरलोडिंग पाए जाने पर सीज कर चालान किए। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि लंबे समय से ओवरलोड खनन वाहनों की शिकायत मिल रही थी। बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वाहनों के चालान की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।