Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMining Preparations Begin in Sharda River Tonkpur Set to Start on January 20

शारदा नदी में खनन को लेकर तैयारियां शुरू

- 20 जनवरी से शारदा नदी में दौड़ेंगे खनन वाहन शारदा नदी में खनन को लेकर तैयारियां शुरू शारदा नदी में खनन को लेकर तैयारियां शुरू शारदा नदी में खनन को ल

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 18 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर की शारदा नदी में खनन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 20 जनवरी से शारदा नदी में खनन वाहन दौड़ेंगे। क्रशर संचालक 53 रुपये प्रति कुंतल की दर से उप खनिज लेंगे। बीती 10 जनवरी को वन निगम ने शारदा नदी में खनन निकासी के गेट खोल दिए थे। जिसके बाद खनन कारोबारियों और क्रशर संचालकों संग हुई बैठक में 53 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लिए जाने की सहमति बनी। डीएलएम मदन सिंह राणा ने बताया कि शारदा बैराज कांटे पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। निगम की तरफ से खनन एक सप्ताह पूर्व ही शुरू कर लिया गया है। शारदा बैराज पर तीन तौल कांटे लगाए गए हैं। पहले चरण में कुल 80 हजार घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। खनन चोरी पर पैनी नजर रखने के लिए कांटे पर छह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पंजीकरण के लिए कुल 450 से अधिक फॉर्म की बिक्री हुई है। जबकि 100 से अधिक वाहनों ने पंजीकरण कराया है। इधर, मां शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि 20 जनवरी से खनन शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें