Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMining Businessmen Demand Increased Vehicle Load Capacity on Sharda River

खनन वाहनों की भार क्षमता बढ़ाने की मांग

- खनन कारोबारियों ने देहरादून में सीएम से की मुलाकात खनन वाहनों की भार क्षमता बढ़ाने की मांग खनन वाहनों की भार क्षमता बढ़ाने की मांग खनन वाहनों की भार

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 23 Dec 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

खनन कारोबारियों ने शारदा नदी में चलने वाले वाहनों की भार क्षमता बढ़ाए जाने सहित तमाम मांग की है। उन्होंने इस संबंध में देहरादून में सीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।‌ सोमवार को मां शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। कारोबारियों का कहना है कि शारदा खनन में वन विकास निगम की तरफ से वाहनों को 12 टन भार क्षमता दी जाती है। जिससे वाहन स्वामियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि छोटे-छोटे दो क्रशरों की क्षमता बहुत कम है जबकि नदी में चलने वाले खनन वाहनों की संख्या बहुत अधिक है। ‌इससे क्रशर की भंडारण करने की क्षमता समाप्त हो जाती है। जिस कारण खनन कारोबारियों को समय से पूर्व ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। उन्होंने वाहनों की भार क्षमता 17 टन किए जाने, शारदा खनन गेट खुलवाने, प्राइवेट और सरकारी पट्टों की रॉयल्टी समान करने, जीपीएस में छूट देने की मांग की। यहां दीपक पचौली, मोहित कनवाल, मुकेश शाहू, गौरव पांडेय, मोहन सिंह, आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें