पत्रकार जगदीश के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग
मीडिया कर्मियों ने टनकपुर निवासी युवा पत्रकार जगदीश तिवारी के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। 19 फरवरी को तिवारी का आकस्मिक निधन हुआ, जिससे उनके परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।...

मीडिया कर्मियों ने टनकपुर निवासी युवा पत्रकार स्व.जगदीश तिवारी के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कैंप कार्यालय के जरिए सीएम धामी को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार चंद्र बल्लभ ओली के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है बीते 19 फरवरी को युवा पत्रकार जगदीश तिवारी का ह्दयगति रुकने आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे उनके परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। परिजनों की स्थिति को देखते हुए पत्रकारों ने उचित आर्थिक सहायता की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी, सतीश जोशी, दिनेश भट्ट, सूरी पंत, सुरेश गड़कोटी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।