Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMassive Pilgrimage at Purnagiri Dham Over 1 Million Devotees Participate

मां पूर्णागिरि धाम में उमड़ा आस्था और श्रद्धा का सैलाब

टनकपुर के पूर्णागिरि धाम में 15 मार्च से शुरू हुए मेले में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए हैं। मेले में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जैसे स्वास्थ्य शिविर, साफ-सफाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 28 April 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
मां पूर्णागिरि धाम में उमड़ा आस्था और श्रद्धा का सैलाब

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ पूर्णागिरि धाम में 15 मार्च से शुरु मेले के दौरान आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन कर चुके हैं। दर्शन करने वालों में 4,35,214 पुरुष, 3,61,200 महिलाएं, 1,08,440 वरिष्ठ नागरिक और 1,88,035 बच्चे शामिल हैं। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, और श्रद्धा के साथ-साथ उत्साह का वातावरण भी लगातार बना हुआ है। श्रद्धालुओं को मेले के दौरान उत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की हैं। स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई के सघन प्रबंध, निर्बाध यातायात संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा गया है। डीएम नवनीत पांडे के निर्देशन में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए उचित व्यवस्था की गई है। विशेषकर वृद्धजनों, महिलाओं और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण में दर्शन का अवसर प्राप्त हो। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मेला क्षेत्र में नियमों का पालन करें और व्यवस्था में सहयोग दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें