Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतMandatory Price List for Vegetables in Lohaghat to Combat Rising Prices

सब्जी की दुकानों में अनिवार्य होगा रेट लिस्ट लगाना

- शादी के सीजन से बढ़े सब्जियों के दामसब्जी की दुकानों में अनिवार्य होगा रेट लिस्ट लगाना सब्जी की दुकानों में अनिवार्य होगा रेट लिस्ट लगाना सब्जी की द

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 22 Nov 2024 05:20 PM
share Share

लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में सभी सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य होगा। पूर्ति निरीक्षक, पालिका और सब्जी व्यापारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। शुक्रवार को पालिका सभागार में हुई बैठक में लोगों ने अधिक दामों पर सब्जी बिक्री किए जाने की शिकायत की। जिसके बाद खटीमा मंडी से सब्जी रेट की जानकारी ली गई। पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में आलू नया 40 रुपया किलो, प्याज 70, टमाटर 60, फूलगोभी 40, पत्ता गोभी 40, मटर 140, गाजर 60, बैंगन 40, भिंडी 60, शिमला मिर्च 60, राई गड्डी 30, पालक गड्डी 40, मेथी गड्डी 80, मूली 40, अदरक 60, सेब 100-120, पपीता 60, संतना 80 रुपया और केला 50 से 60 रुपया दर्जन बिक्री किया जाएगा। उन्होंने खटीमा मंडी के व्यापारियों से की गई पूछताछ के आधार पर बताया कि शादी के सीजन के कारण सब्जियों के मूल्यों में वृद्धि हुई है। तय किया गया कि समय-समय पर सब्जी के मूल्यों में आने वाले उतार-चढ़ाव के आधार पर चस्पा रेट लिस्ट में भी बदलाव होगा। रेट लिस्ट नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ईओ सौरभ नेगी, व्यापार मंडल महामंत्री विवेक ओली, सब्जी व्यापारी दिनेश गिरी, इरशाद, मनीष सक्सेना, हरीश गिरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें