Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतMandatory CCTV Installation for Tailors in Lohaghat Amid Women s Measurement Controversy

टेलर की दुकान में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य

- व्यापार मंडल, पुलिस और टेलर्स के बीच हुई वार्ताटेलर की दुकान में सीसीटीवी लगाना अनिवार्यटेलर की दुकान में सीसीटीवी लगाना अनिवार्यटेलर की दुकान में स

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 18 Nov 2024 06:54 PM
share Share

लोहाघाट नगर में टेलर्स को दुकान में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य कर दिया है। पुलिस, व्यापार मंडल और टेलर्स के बीच हुई वार्ता के बाद ये निर्णय लिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने टेलर्स को नोटिस भी जारी किया था। लोहाघाट में टेलर्स ने बताया कि उन्होंने अब महिलाओं की नाप लेनी बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के कपड़े तब सिलेंगे, जब महिलाएं खुद नाप लेकर आएंगी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को पुलिस ने महिला टेलर रखने के कहा था। लेकिन उन्हें महिला टेलर नहीं मिला पा रही हैं। टेलर्स ने इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया से वार्ता की। व्यापार संघ अध्यक्ष जुकरिया ने कहा कि टेलर को दुकान में सीसीटीवी लगाने होंगे। जिसमें महिलाओं की नाप सीसीटीवी के दायरे में आ सके। सभी टेलर ने यह बात स्वीकार की। इधर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि टेलर्स को नाप लेने वाली जगह और दुकान में कैमरे लगाने होंगे। यहां फरियाद अहमद, महबूब हुसैन, इकराम, इंकलाब अली, सद्दाम, सिराज अहमद, गुड्डू, मोइन, हिम्मत, कमर, इंतजार, नाजिस आदि मौजूद रहे। विहिप ने महिला टेलर रखे जाने को लेकर पुलिस को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद ये कार्यवाही शुरू की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें