महर पिनाना के वैष्णव धाम के कपाट खुले
- वैष्णव धाम के कपाट खुलने पर निकाली गई शोभायात्रामहर पिनाना के वैष्णव धाम के कपाट खुले महर पिनाना के वैष्णव धाम के कपाट खुले महर पिनाना के वैष्णव धाम

चम्पावत। श्री बदरीनाथ धाम के लघु रूप में स्थित महर पिनाना गांव के पौराणिक वैष्णव शक्ति धाम के कपाट खुले। इस दौरान पुरोहित पंडित शंकर दत्त ने पूजा अर्चना की। इससे पूर्व यहां के शक्ति धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर परिक्रमा के बाद वैष्णव धाम के कपाट खुले। क्षेत्र के चार तोक भिंगराड़ा, बिरगुल, तलमाटा, महर पिनाना की ओर से विश्व कल्याण के लिए यज्ञ किया गया। इसमें गुणानंद भट्ट, विक्रम सिंह, पीतांबर भट्ट, नरेश जोशी, दिलावर जोशी, सुभाष जोशी ने आहुति दी। अब मंदिर के कपाट कार्तिक पूर्णिमा तक खुले रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।