Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsLohaghat Struggle Committee Suspends Protest After Assurance from DM on Water Supply

लोहाघाट संघर्ष समिति ने स्थगित किया धरना

- डीएम ने दिया पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने का आश्वासन लोहाघाट संघर्ष समिति ने स्थगित किया धरना लोहाघाट संघर्ष समिति ने स्थगित किया धरना लोहाघाट संघर

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 6 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
लोहाघाट संघर्ष समिति ने स्थगित किया धरना

लोहाघाट संघर्ष समिति ने धरना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। डीएम नवनीत पांडेय ने संघर्ष समिति को पेयजल व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद समिति से छह दिन से चल रहा धरना स्थगित किया। लोहाघाट एसडीएम कोर्ट में मंगलवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा के नेतृत्व में लोगों ने धरना दिया। उन्होंने सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण और नगर में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की। इसी दौरान डीएम नवनीत पांडेय जल संस्थान और जल निगम के अभियंताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने डीएम को ज्ञापन दिया। डीएम ने पेयजल व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए जल संस्थान के ईई को वाहनों के जरिए मुख्य पेयजल टैंक में अतिरिक्त पानी डालने के निर्देश दिए।

इसके अलावा अवैध कनेक्शनों की जांच करने, लीकेज रोकने, मोटर लगाने पर कार्रवाई करने और पेयजल टैंक की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम की मौजूदगी में रिपोर्ट हर सप्ताह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि सरयू लिफ्ट योजना की डीपीआर हल्द्वानी डिवीजन में भेजी गई है। शहरी विकास मंत्रालय के बाद डीपीआर अमृत योजना के तहत केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। जिसके बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया। उन्होंने देरी होने पर दोबारा से आंदोलन की चेतावनी दी। लोहाघाट। धरना स्थल में मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, शैलेन्द्र राय, अनंत साह, राजू पुनेठा, रनजीत सिंह अधिकारी, लोकेश पांडेय, राजकिशोर साह, गणेश पुनेठा, रमेश बिष्ट, अशोक फर्त्याल, रमेश बगौली, भुवन बिष्ट, गोपाल कनौनिया, दीपक साह, हिमांशु अधिकारी, योगेश रैंसवाल, सुंदर साह, मोहित पांडेय, भुवन गहतोड़ी, नीमा सामंत, रीना देवी, दीपा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें