Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतLohaghat Fair Concludes Thousands Attend Pilgrimage and Cultural Programs

लोहाघाट के सीमांत नगरूघाट में मेले का समापन हुआ

- पर्व स्नान के बाद घरों को लौटे भारत और नेपाल के श्रद्धालुलोहाघाट के सीमांत नगरूघाट में मेले का समापन हुआलोहाघाट के सीमांत नगरूघाट में मेले का समापन

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 15 Nov 2024 05:27 PM
share Share

लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट के सीमांत नगरूघाट में मेले का शुक्रवार को समापन हो गया। पर्व स्नान के बाद श्रद्धालु अपने घरों को लौट गए। मेले में भारत के अलावा नेपाल से पहुंचे हजारों लोगों ने भी नागार्जुन बाबा के दर्शन किए। नगरूघाट मेले में भारत सहित नेपाल से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को काली व सरयू के संगम पर पर्व स्नान किया। लोगों ने मेले में लगी दुकानों से खरीददारी भी की। मेला समिति ने हवन में आहुतियां देकर खुशहाली की कामना की। देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व गुरुवार की रात मेला समिति अध्यक्ष जगदीश कलौनी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम नवनीत पांडेय और मोहित पाठक ने किया। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, निर्मला अधिकारी, सक्षम अधिकारी, कमला थापा रहे। इस दौरान दर्पण कला मंच के दल नायक भूपेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कलाकारों ने सोर, जौहार के साथ ही राज्य की सांस्कृतिक विरासतों पर लोक गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। डॉ. सतीश चन्द्र पांडेय के संचालन में हुए कार्यक्रम में विक्रम सामंत, पुष्कर बोहरा, रमेश चंद, चंद्रकांत तिवारी, प्रेम सिंह, कमल बोहरा, महेश राम, शिवराज कुमार, चंचल सिंह, शोबन सिंह, शंकर सिंह, मोहन चंद, बहादुर चंद, प्रवीण पांडेय, प्रकाश पांडेय, भीम पंत, महेंद्र बोहरा, प्रियंका चंद मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें