Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतLocal Workshop on Pirool-based Crafts and Bagless Day Conducted in Lohaghat

क्राफ्ट और बैगलेस डे कार्यशाला संपन्न हुई

- दोनों कार्यशाला में 97 शिक्षकों ने लिया हिस्साक्राफ्ट और बैगलेस डे कार्यशाला संपन्न हुईक्राफ्ट और बैगलेस डे कार्यशाला संपन्न हुईक्राफ्ट और बैगलेस डे

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 15 Nov 2024 04:43 PM
share Share

लोहाघाट, संवाददाता। डायट लोहाघाट में शुक्रवार को लोकल क्राप्ट पिरुल आधारित और बैगलेस डे कार्यशालाएं संपन्न हुईं। कार्यशालाओं में जिले के 97 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर खेतीखान जीआईसी की शिक्षिका कमला वेदी की पुस्तक ‘नान पंखोंकि ठुलि उड़ान का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम रिंकू बिष्ट ने प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को बच्चों तक पहुंचाने का आह्वान किया। समन्वयक डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि कार्यशाला में पिरुल से सजावटी वस्तु बनाने, रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सामान और आभूषण आदि बनाने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पिरुल से सजावटी सामान बनाने से रोजगार मिलेगा। साथ ही वनाग्नि को भी कम करने में मदद मिलेगी। यहां डायट के प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल, जीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भदाता विवेक पंत, जसप्रीत, उर्मि प्रिया, मुकेश सती, महेश पोखरिया, ऋषि देव, गौरव वशिष्ठ, रमेश जोशी, पिरुल संस्था की सुनीता देवी, मानसी, अनीता, पार्वती धौनी, डायट प्रवक्ता डॉ. अनिल मिश्र, शिवराज तड़ागी, दीपक सौराड़ी, योगिता पंत, भगवती जोशी, कैलाश फर्त्याल, मंजू मेहता, हरीश गहतोड़ी, प्रकाश उपाध्याय, इंद्र लाल वर्मा, मनीष गोस्वामी, राजू कुमार, अरिमर्दन यादव, सुनीता कालाकोटी, चंद्रकिशोर पांडेय, नरेश फर्त्याल, सुनील पांडेय ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें