Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsLocal Elections Land Ownership and Healthcare Specialists Spark Debate in Lohaghat

चुनाव में गरमाया जमीन और स्वास्थ्य का मुद्दा

- बोले लोग, चुनाव में बिसरा दिए जाते हैं मुद्देचुनाव में गरमाया जमीन और स्वास्थ्य का मुद्दा चुनाव में गरमाया जमीन और स्वास्थ्य का मुद्दा चुनाव में गरम

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 9 Jan 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on

लोहाघाट, संवाददाता। हर बार की तहर इस बार भी निकाय चुनाव में जमीन और अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का मुद्दा गरमा गया है। चुनाव से पहले सभी प्रत्याशी वोटरों को विकास का प्रलोभन देकर वोट अपने पक्ष में करने की अपील कर रहे हैं। लोहाघाट में सबसे प्रमुख मुद्दा लोगों को जमीन का मालिकाना हक न मिलने का है। कितने ही चुनाव हो गए, लेकिन अब तक इस समस्या का हल नहीं हो सका है। वर्ष 1959 में लोहाघाट को नोटिफाइड एरिया का दर्जा मिला। वर्ष 1994 में नगर पंचायत और साल 2021 में पालिका परिषद बनी। वर्षों से निकाय चुनाव में हर प्रत्याशी जमीन को फ्री होल्ड करने की बात तो कहते हैं, लेकिन चुनाव के बाद जमीन को फ्री होल्ड करने के दावे हवा-हवाई हो जाते हैं। यहां दूसरा सबसे बड़ा उपजिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का है। लोगों का कहना है कि वह हर बार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जमीन और स्वास्थ्य के मुद्दा हल करने के लिए वोट मांगते हैं। लेकिन इस समस्याओं को हल करने को लेकर गंभीरता का अभाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें