Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsLeopard Trapped in House While Chasing Dog in Tanakpur

सूखीढांग में कुत्ता मारने घर में घुसा गुलदार, भाड़ में कैद

- सूखीढांग के चौड़ाकोट गांव में गुरुवार तड़के घर में घुसा गुलदारसूखीढांग में कुत्ता मारने घर में घुसा गुलदार, भाड़ में कैदसूखीढांग में कुत्ता मारने घर

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 2 Jan 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर-चम्पावत एनएच से लगे सूखीढांग क्षेत्र में कुत्ते का शिकार करने के प्रयास में गुलदार घर में घुस गया। गुलदार घर के भाड़ में कैद हो गया। हैरत की बात ये है कि गृह स्वामी को गुलदार के घर के अंदर घुसने की भनक तक नहीं। वन विभाग गुलदार को पिंजरे में कैद करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। चौड़ाकोट गांव निवासी लाल सिंह ने बताया कि वह गुरुवार तड़के चार बजे लघु शंका के लिए घर से बाहर निकले। उनके साथ पालतू कुत्ता भी था। इसी दौरान घर के अंदर जा रहे कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार भी कमरे में जा घुसा। इस बीच लाल सिंह लघु शंका के बाद कमरे में रजाई ओढ़कर सो गए। लेकिन गुलदार के अंदर होने की भनक दंपत्ति को नहीं लग सकी। कुत्ते के बार-बार भौंकने पर लाल सिंह उसे चुप कराने उठे। तभी उनकी नजर गुलदार पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। लाल सिंह और उनकी पत्नी चंद्रावती आनन-फानन में कमरे से बाहर भागे। इसी बीच गुलदार ने कमरे के ऊपर बने भाड़ में छलांग लगा दी। जानकारी मिलने के बाद बूम वन रेंज की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। लेकिन गुरुवार देर शाम तक गुलदार को पिंजरे में कैद नहीं किया जा सका है।

-----

कोट

कुत्ते को पकड़ने के प्रयास में गुलदार घर के अंदर घुस गया। गुलदार को कैद करने के लिए पिंजरा लगाया है। देर शाम तक गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हो पाया। गुलदार को कैद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गुलजार हुसैन, रेंजर, बूम, टनकपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें