Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsLeopard Threat in Lohaghat Villagers Demand Action from Forest Department

फोर्ती और मायावती के पास भी गुलदार की दहशत

लोहाघाट के फोर्ती और अद्वैत आश्रम मायावती के आसपास गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। गुलदार के हमले से ग्रामीण और महिलाएं डर रही हैं। वन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 13 Jan 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on

लोहाघाट। नगर से लगी ग्राम सभा फोर्ती और अद्वैत आश्रम मायावती के आसपास गुलदार की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीण अनिल, दीपक, रोहित कुमार ने बताया कि अद्वैत आश्रम मायावती और फोर्ती गांव से लगे जंगलों से गुलदार के गुर्राने की आवाज आ रही है। मायावती के धर्मार्थ अस्पताल में काम करने और उपचार के लिए जाने वाले मरीज झुंड बनाकर जा रहे हैं। गांव की महिलाएं पालतू मवेशियों के चारा लेने जंगल जाने में भी कतरा रही है। सूचना के बाद वन विभाग ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। वन रेंजर दीप जोशी ने क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इधर छमनियां, गलचौड़ा, पऊ, चमनपुर में गुलदार ने दर्जन पालतू मवेशियों को निवाला बना चुका है। बीते माह राइकोट बुंगा में जंगल में लकड़ी बिनने गए एक युवक पर हमला कर दिया था। तीन माह पूर्व राइकोट महर में एक बच्चे पर हमला कर दिया था। वन विभाग ने गुलदार प्रभावित क्षेत्र में तीन पिंजड़े और पांच ट्रैप कैमरे लगाए हैं, लेकिन गुलदार की लोकेशन नहीं दिखाई दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें