गलचौड़ा के पास फिर से गुलदार दिखने से दहशत
- गुलदार दिखने का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरलगलचौड़ा के पास फिर से गुलदार दिखने से दहशतगलचौड़ा के पास फिर से गुलदार दिखने से दहशतगलचौड़ा के पा
लोहाघाट, संवाददाता। ग्राम पंचायत सुंई पऊ के गलचौड़ा के पास एक बार फिर से गुलदार के दिखने से लोगों में दहशत है। गुलदार दिखने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। स्थानीय निवासी हरीश चंद्र, देवेंद्र ,राम सिंह , विनोद कुमार, श्याम, नवीन चंद्र आदि लोगों ने बताया कि लंबे समय से गुलदार ने गलचौड़ा, स्टेडियम, पालीटेक्निक, रोडवेज वर्कशॉप, आइटीबीपी आवासीय परिसर आदि क्षेत्रों में डेरा जमाया है। बताया कि बुधवार शाम को स्टेडियम के पास गुलदार दिखाई दिया। वाहनों की आवाजाही देख गुलदार जंगल की ओर भाग गया। कहा कि गुलदार आए दिन आबादी क्षेत्र में घुसकर मवेशियों को निवाला बना रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। लोगों ने बताया पहले भी इसी स्थान पर गुलदार ने आईटीबीपी के दो जवानों पर हमला किया था। वन विभाग के रेंजर दीप जोशी ने क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।