बाटनागाड़ नाले में साढ़े पांच घंटे थमी रही वाहनों की आवाजाही
टनकपुर के बाटनागाड़ नाले में भारी बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आ गया, जिससे गुरुवार सुबह साढ़े पांच घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को...
टनकपुर, संवाददाता। बाटनागाड़ नाले में गुरुवार को सुबह के वक्त साढ़े पांच घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। बारिश के कारण सुबह छह बजे सड़क में मलबा आने से सड़क बंद हो गई। इससे पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों व स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को पूर्णागिरि मार्ग से पड़ने वाले बाटनागाड़ नाले ने साढ़े पांच घंटे तक ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की राह रोके रखी। पहाड़ में हुई बारिश से सुबह छह बजे बाटनागाड़ नाले में भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आ गया। मलबे से सड़क बंद हो जाने के कारण नाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान पूर्णागिरि से आने वाले ग्रामीणों का भी बाजार से संपर्क कट गया। सड़क बंद होने से मां पूर्णागिरि के दर्शनार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सामंत ने बताया कि बाटनागाड़ में बड़ी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने के चलते सुरक्षा के लिहाज से नाले के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया। इससे टनकपुर से भैरव मंदिर और निर्माणाधीन टीजे सड़क पर चूका तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे मलबा हटाए जाने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।