नियमितिकरण नियमावली जारी करने की मांग
- मांग के समर्थन में लोहाघाट में किया पौधरोपणनियमितिकरण नियमावली जारी करने की मांगनियमितिकरण नियमावली जारी करने की मांगनियमितिकरण नियमावली जारी करने क
लोहाघाट, संवाददाता। नियमितीकरण की मांग को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में मांग के समर्थन में पौधरोपण अभियान के तहत कर्मियों ने शनिवार को टीआरसी में पौधे लगाए। लोहाघाट पर्यटक आवास गृह में शनिवार को बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने बताया कि गत तीन जुलाई से नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 जारी करने की मांग को लेकर पौधारोपण आंदोलन चलाया जा रहा है। प्रदेश भर में अब तक 30 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है। कहा कि नियमितीकरण संबंधित प्रस्ताव पूर्व में ही कैबिनेट में पारित किया जा चुका है, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी नियमितीकरण नियमावली जारी नहीं की जा रही है। नियमावली के इंतजार में कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने नियमितीकरण नियमावली शीघ्र जारी करने की मांग की। यहां चम्पावत जिलाध्यक्ष हरीश पुनेठा, विकास थापा, विनीत कुमार, साजन कुमार, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।