स्वाला डेंजर जोन का ट्रीटमेंट योजनाबद्ध तरीके से करें
- कुमाऊं कमिश्नर ने स्वाला के पास हाईवे का निरीक्षण कियास्वाला डेंजर जोन का ट्रीटमेंट योजनाबद्ध तरीके से करें स्वाला डेंजर जोन का ट्रीटमेंट योजनाबद्ध
चम्पावत, संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हाईवे में स्वाला के पास बने डेंजर जोन का ट्रीटमेंट योजनाबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएम और कार्यदायी संस्था से अब तक किए सुधारीकरण के कार्यों की जानकारी ली। शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्वाला के डेंजर जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने पहाड़ी में जमा मलबे और पत्थरों को सुरक्षात्मक तरीके से हटाते हुए डंपिंग जोन में डालने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने डेंजर जोन में अब तक किए गए सुधारीकरण के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चम्पावत-टनकपुर के बीच छोटे और बड़े वाहनों के संचालन लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। डीएम ने बताया कि डेंजर जोन की पहाड़ी में जल स्रोत होने से पहाड़ी कमजोर हो रही है। पानी की निकासी के लिए अलग से प्रयास किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एनएच खंड के सहायक अभियंता विवेक कुमार, इंजीनियर बृजेश कुमार, डीडीएमओ देवेंद्र पटवाल, पीडी जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।