खटीमा की टीम बनी पीपीएल सीजन-3 की विजेता
टनकपुर में आयोजित तड़ागी पीपीएल सीजन-3 के फाइनल में खटीमा ने पिथौरागढ़ को सुपर ओवर में हराया। खटीमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए, जबकि पिथौरागढ़ ने भी समान रन बनाए। सुपर ओवर में खटीमा ने...
टनकपुर, संवाददाता। जय मां पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित तड़ागी पीपीएल सीजन-3 का फाइनल जीत खटीमा ने ट्रॉफी कब्जा ली। रोमांचक फाइनल में सुपर ओवर में खटीमा ने पिथौरागढ़ को हराया। टनकपुर के उचौलीगोठ गांव में शनिवार को तड़ागी पीपीएल सीजन-3 का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में मुख्य अतिथि एसडीएम आकाश जोशी, विशिष्ट अतिथि उचौलीगोठ प्रधानप्रतिनिधि गणेश सिंह रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए खटीमा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 121 रन नबाए। विक्की सामंत ने 56 रन का योगदान किया। विजय रेंसवाल ने दो विकेट लिए। जवाब में पिथौरागढ़ की टीम ने भी निर्धारित ओवरों में 121 रन ही बनाए। विपिन ने 46 रने बनाए। इसके बाद सुपर ओवर में पिथौरागढ़ ने एक विकेट खो कर चार रन बनाए। खटीमा के खिलाड़ी ने पहली बॉल में छक्का मार कर जीत हासिल कर ली। निर्णायक मनोज टकवाल, जितेंद्र सिंह सांमत रहे। आंखों देखा हाल प्रकाश सिंह और आकाश सिंह ने सुनाया। स्कोरर मुकेश जोशी और साहिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।