कराटे खिलाड़ी नेहा का बीएसएफ में चयन
बनबसा। कराटे खिलाड़ी नेहा जोशी का चयन बीएसएफ में हुआ है। मिनीकराटे खिलाड़ी नेहा का बीएसएफ में चयन कराटे खिलाड़ी नेहा का बीएसएफ में चयन कराटे खिलाड़ी नेहा
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 3 May 2025 03:58 PM

बनबसा। कराटे खिलाड़ी नेहा जोशी का चयन बीएसएफ में हुआ है। मिनी स्टेडियम बनबसा के कराटे कोच विजय रावत ने बताया कि स्टेडियम की खिलाड़ी नेहा जोशी का चयन स्पोर्ट्स कोटे से हुआ है। नेहा के पिता दीपक जोशी बीएसएफ में हैं। उनकी उपलब्धि पर दीपक रजवार, भानी चंद, रेखा देवी, हेमा जोशी, कमलेश भट्ट, भरत भंडारी, अभिषेक गोयल, पुष्कर कापड़ी, विमला सजवान, आनंद सिंह, विनोद उप्रेती, कमल गुप्ता, रफी अंसारी, आशीष गर्ग आदि ने खुशी जताई है। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।