आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती के आवेदन शुरू
-चम्पावत जिले में 344 पदों में की जानी है महिला अभ्यर्थियों की नियुक्तिआंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती के आवेदन शुरूआंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स
चम्पावत, संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 344 पदों में महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी आरपी बिष्ट ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चयन से संबंधित अर्हता एवं शर्ते आदि से संबंधित शासनादेश एवं आवेदन भरने के आवश्यक निर्देश विभागीय वेबसाइट और पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों की आरक्षणवार सूचना संबंधित एसडीएम कार्यालयों, जिला कार्यक्रम कार्यालयों, ब्लॉक और बाल विकास परियोजना कार्यालयों में चस्पा की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।