Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतJob Fair Held in Champawat 21 Candidates Hired for Security Positions

रोजगार भर्ती मेले में 21 अभ्यर्थियों को दिए गए नियुक्त पत्र

चम्पावत में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार भर्ती मेला आयोजित किया गया। इस मेले में सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पदों के लिए 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण युवाओं की भर्ती परीक्षा ली गई। 36 अभ्यर्थियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 24 Nov 2024 12:46 PM
share Share

चम्पावत। जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार भर्ती मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर पदों के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण युवाओं की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद मौके पर 21 अभ्यर्थियों को मौके पर नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि देहरादून की एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी के प्लेसमेंट अधिकारियों की देखरेख में सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें जिले के चारों विकासखंडों के 36 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 21 अभ्यर्थियों को मौके पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी के प्लेसमेंट अधिकारी रजनीश सिंह और सेवायोजन कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक कुमार वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नवीन भट्ट, प्रधान सहायक पवन राणा, कृष्ण सिंह, देवेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर, दिनेश चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें