पांच केंद्रों में होगी नवोदय प्रवेश परीक्षा
चम्पावत जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्राचार्य संजीव कुमार के अनुसार, चार ब्लॉकों में 1697 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह 10:30 बजे होगी और परीक्षा...
चम्पावत। चम्पावत जिले के पांच केंद्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी। प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के चार ब्लॉक में कुल 1697 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे होगी। प्राचार्य ने बताया कि जीजीआईसी चम्पावत, जीआईसी सी बाराकोट, जीआईसी पाटी, विद्यामंदिर जूप चम्पावत और विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थी विद्यालय की आधिकारिक वेब साइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।