जनार्दन बने भाषा समिति के जिला संयोजक
चम्पावत, संवाददाता। जिला मुख्यालय के छतार वार्ड निवासी जर्नादन चिलकोटी को कुमाउंनी भाजनार्दन बने भाषा समिति के जिला संयोजकजनार्दन बने भाषा समिति के जि
चम्पावत, संवाददाता। जिला मुख्यालय के छतार वार्ड निवासी जर्नादन चिलकोटी को कुमाउंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी का जिला संयोजक बनाया गया है। अल्मोड़ा में हुई समिति की बैठक में ये निर्णय लिया। चुनाव अधिकारी डॉ.एसएस पथनी एवं रूप सिंह बिष्ट की देखरेख में हुई चुनाव प्रक्रिया में समिति के पूर्व अध्यक्ष देव सिंह पिलख्वाल ने वर्तमान प्रबंध समिति को भंग किया। सर्वसम्मति से प्रो.जगत सिंह बिष्ट को अध्यक्ष, अधिवक्ता जमन सिंह को उपाध्यक्ष, नीरज पंत को सचिव, सुरेंद्र सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष और नीलम नेगी को उप सचिव चुना गया। केपीएस अधिकारी को अल्मोड़ा, किशन सिंह मलड़ा को बागेश्वर, जर्नादन उप्रेती को पिथौरागढ़, डॉ.प्रदीप उपाध्याय को नैनीताल, जर्नादन चिलकोटी को चम्पावत और योगेंद्र दत्त बिष्ट को उधमसिंह नगर का जिला संयोजक चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।