Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतITDA Server Failure Disrupts Registry and Land Records in Champawat

चम्पावत में सर्वर डाउन होने से नहीं हो सकी रजिस्ट्री

- लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना चम्पावत में सर्वर डाउन होने से नहीं हो सकी रजिस्ट्रीचम्पावत में सर्वर डाउन होने से नहीं हो सकी रजिस्ट्रीचम्पावत

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 4 Oct 2024 05:33 PM
share Share

चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में आईटीडीए के सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते सर्वर डाउन होने से यहां दो दिनों से रजिस्ट्री और खतौनी निकालने का काम ठप रहा। प्रदेश के आईटीडीए के सर्वर में बीते गुरुवार से तकनीकी खराबी आ गई थी। इस खामी को शुक्रवार को भी ठीक नहीं किया जा सका। सर्वर डाउन रहने से दोनों दिन रजिस्ट्री और खतौनी निकालने का काम बाधित रहा। चम्पावत तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश फत्र्याल ने बताया कि दोनों ही दिन रजिस्ट्री और खतौनी नहीं निकाली जा सकी। सामान्य दिन में करीब ढाई हजार खतौनियां निकाली जाती हैं। जबकि करीब दस रजिस्ट्री होती हैं। रजिस्ट्री और खतौनी का काम ठप होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें