Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsITBP Commandant Discusses Security Measures at Indo-Nepal Border with District Officials

सुरक्षा के दृष्टिगत चम्पावत में आईटीबीपी अलर्ट मोड में

चम्पावत में, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के कमांडेंट संजय कुमार ने डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 10 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा के दृष्टिगत चम्पावत में आईटीबीपी अलर्ट मोड में

चम्पावत। जिला कार्यालय में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 36वीं बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार ने डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच चम्पावत जनपद की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कमांडेंट संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में देश की सुरक्षा परिस्थितियों को देखते हुए नेपाल सीमा से सटे जनपद में सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क रखा गया है। आईटीबीपी के जवान अलर्ट मोड में लगातार गश्त, निगरानी और पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की समय पर पहचान कर कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा की निगरानी का दायित्व निभा रही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जनपद चम्पावत पुलिस के साथ आईटीबीपी का पूर्ण समन्वय स्थापित है। पुलिस विभाग और दोनो सुरक्षा बलों के आपसी तालमेल से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं। वार्ता के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि एसएसबी की ओर से नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी नियमित गश्त कर रही है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाई जा सके। डीएम नवनीत पांडे ने सभी सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य कर रही हैं। यह समन्वित प्रयास जनपद की सीमाओं को सुरक्षित रखने में प्रभावी सिद्ध हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें