जेजेएम के कार्यो में अनियमितता की जांच करेगी कमेटी
चम्पावत में जल जीवन मिशन के तहत अनियमितताओं की जांच के लिए डीएम नवनीत पांडे ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। ठेकेदार नरेंद्र उत्तराखंड ने निर्माण कार्य के बाद भुगतान न होने और कमीशन मांगने की...
चम्पावत। डीएम नवनीत पांडे ने जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यो में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। ठेकेदार और जेजेएम कार्मिकों के बीच वायरल ऑडियो और अन्य शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। चम्पावत के ठेकेदार नरेंद्र उत्तराखंड उर्फ हरीश शर्मा ने जेजेएम के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी भुगतान न करने और कमीशन मांगने का आरोप लगाया था। रुपये के लेन देन को लेकर वीडियो भी वायरल हुआ था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत डीएम से भी की। जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में एपीडी विम्मी जोशी, लोनिवि के एई अनुपम राय और डीआरडीए के एई नंदकिशोर ओली शामिल हैं। जांच कमेटी ठेकेदार के शिकायती पत्रों, अभिलेखों और कार्मिकों के स्पष्टीकरण का परीक्षण करेगी। डीएम ने कमेटी को 15 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।