Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतInvestigation Committee Formed for Irregularities in Jal Jeevan Mission in Champawat

जेजेएम के कार्यो में अनियमितता की जांच करेगी कमेटी

-डीएम नवनीत पांडे ने गठित की तीन सदस्यीय जांच समितिजेजेएम के कार्यो में अनियमितता की जांच करेगी कमेटीजेजेएम के कार्यो में अनियमितता की जांच करेगी कमेट

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 15 Nov 2024 04:49 PM
share Share

चम्पावत, संवाददाता। डीएम नवनीत पांडे ने जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न कार्यो में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। ठेकेदार और जेजेएम कार्मिकों के बीच वायरल ऑडियो और अन्य शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। चम्पावत के ठेकेदार नरेंद्र उत्तराखंड उर्फ हरीश शर्मा ने जेजेएम के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी भुगतान न करने और कमीशन मांगने का आरोप लगाया था। रुपये के लेन देन को लेकर वीडियो भी वायरल हुआ था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत डीएम से भी की। जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में एपीडी विम्मी जोशी, लोनिवि के एई अनुपम राय और डीआरडीए के एई नंदकिशोर ओली शामिल हैं। जांच कमेटी ठेकेदार के शिकायती पत्रों, अभिलेखों और कार्मिकों के स्पष्टीकरण का परीक्षण करेगी। डीएम ने कमेटी को 15 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें