Inspiring Journey of Balakrishna Bhatt From Job Loss to Successful Dairy Farming युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने कोट अमोड़ी के बालकृष्ण भट्ट, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsInspiring Journey of Balakrishna Bhatt From Job Loss to Successful Dairy Farming

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने कोट अमोड़ी के बालकृष्ण भट्ट

चम्पावत के बालकृष्ण भट्ट ने मुंबई में नौकरी छोड़कर चार साल पहले पशुपालन शुरू किया। उन्होंने एक गाय से 5 लीटर दूध का उत्पादन शुरू किया, जो अब बढ़कर 40-50 लीटर हो गया है। उनकी मासिक आय 70-80 हजार रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 28 March 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने कोट अमोड़ी के बालकृष्ण भट्ट

चम्पावत। जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायत कोट अमोड़ी निवासी बालकृष्ण भट्ट युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं। बालकृष्ण ने मुंबई महाराष्ट्र में नौकरी छोड़ने के बाद चार साल पहले घर में पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार शुरू किया था। जो आज स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका को आगे बढ़ाने के साथ ही युवाओं के लिए एक उदाहरण बनकर सामने आ रहे हैं। चार वर्ष पूर्व महाराष्ट्र से नौकरी छोड़कर घर आए बालकृष्ण भट्ट बताते हैं कि शुरुआत में उन्होंने एक गाय खरीदी, जिससे प्रतिदिन पांच लीटर दूध का उत्पादन होता था। वर्तमान समय में वह प्रतिदिन 40 से 50 लीटर दूध का उत्पादन कर रहे हैं और प्रतिमाह 70 से 80 हजार रुपए की आय अर्जित कर रहे हैं। बालकृष्ण बताते हैं कि चार साल पूर्व तक वह महाराष्ट्र की एक निजी कंपनी में 12 घंटे कठिन परिश्रम करने के बाद मात्र 14 से 15 हजार रुपए कमा पाते थे। जिससे परेशान होकर उन्होंने खुद ही स्वरोजगार करने का मन बनाया और घर आकर पशुपालन के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशा। आज वह हर माह 70 से 80 हजार रुपए घर में ही कमा रहे हैं। वर्तमान समय में उनके पास सात गाएं दूध देने वाली हैं। बताते हैं कि आने वाले एक साल में वह प्रतिदिन दूध की मात्रा को 80 से 90 लीटर प्रतिदिन करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं। बालकृष्ण को जिला स्तर और राज्य स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ वह मशरूम उत्पादन, गायों के लिए अजौला फार्मिंग सहित गायों के लिए वैज्ञानिक विधि चारा उत्पादन का कार्य भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।