Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतInder Arya Shines at Igass Festival Cultural Evening in Lohaghat

इगास महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रंग जमाया

- देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को जमे रहे लोगइगास महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रंग जमायाइगास महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने र

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 15 Nov 2024 05:13 PM
share Share

लोहाघाट, संवाददाता। इगास महोत्सव की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक इंदर आर्या और रूमाझुमा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मुग्ध किया। बड़ी संख्या में दर्शक देर रात तक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते रहे। शुक्रवार को नेपाल सीमा से लगे हरखेड़ा धौनी शिलिंग गांव के इगास महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय की अध्यक्षता में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि सूरज सिंह ढेक, विशिष्ट अतिथि पूर्व भेषज संघ अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा, बीडीसी सदस्य आनंद सिंह अधिकारी, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश राय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, राजू गड़कोटी, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, रंगकर्मी प्रकाश राय, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दानू सुतेड़ी और महामंत्री विवेक ओली रहे। लोक गायक इंदर आर्या ने ‘सांवरी सांवरी तेरि खूट की झांवरी.., ‘गुलाबी सरारा.. आदि गीतों की प्रस्तुति दी। दीक्षा तोम्क्याल ने कई गीतों पर डांस किया। गुरुकुल पब्लिक स्कूल खालगढा के छात्रों ने नाटक पेश किया। रूमाझुमा के नृत्य निर्देशक रोहन राजपूत के निर्देशन में विभिन्न प्रस्तुतियां दीं गईं। यहां संरक्षक दीपक नाथ, देवेंद्र अधिकारी, युगल किशोर धौनी, मनोहर गोस्वामी, दरबान सिंह, खीमराज धौनी, नर सिंह धौनी, मनोज सिंह, मान सिंह, मोहन सामंत, रोशन कुमार, तारा सिंह, नारायण पुजारी, राहुल सिंह धामी, भुवन धौनी, रविंद्र पांडेय, गणेश गिरी, ज्योति पांडेय, ऊषा धौनी, रविता गोस्वामी, दीपा गोस्वामी, प्रियंका पांडेय, रितू धौनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें