Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतIncomplete Preparations for Navratri Festival at Purnagiri Temple

नवरात्र शुरू होने में एक सप्ताह शेष, तैयारी आधी-अधूरी

टनकपुर के पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में नवरात्र की तैयारियां अधूरी हैं। पेयजल किल्लत और सड़क सुधार कार्य प्रगति पर नहीं हैं। पुजारियों ने प्रशासन से शीघ्र व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। 3 अक्टूबर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 25 Sep 2024 12:10 PM
share Share

टनकपुर। नवरात्र शुरु होने में महज एक सप्ताह का समय शेष है। लेकिन पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में तैयारियां आधी-अधूरी हैं। पेयजल लाइनें, सड़क सुधारीकरण, शारदा घाट सहित तमाम कार्य अधूरे पड़े हैं। पुजारियों ने शीघ्र व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है। पूर्णागिरि धाम में तीन अक्तूबर से नवरात्र शुरू होंगे। यहां पहली नवरात्र में तकरीबन 60 से 70 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। पूरे नवरात्र में नौ दिन तक यहां लाखों की तादात में श्रद्धालु माता के दर्शन को पूर्णागिरि पहुंचते हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी ने बताया कि पूर्णागिरि में पांच से अधिक पेयजल लाइनें बारिश के कारण टूटी हुई हैं। जिससे धाम में पेयजल किल्लत बनी हुई है। इससे श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय व्यापारियों को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि बारिश के कारण बूम से भैरव मंदिर तक सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हुई है। जिसे समय पर सही कराने को लेकर विभाग को कहा गया है। पुजारियों ने जल्द अव्यवस्थाएं दूर करने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें