Illegal Mining Threatens Naulapani Village as Ladhia River Changes Course लधिया के रूख बदलने से नौलापानी गांव में हो रहा है भूकटाव , Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsIllegal Mining Threatens Naulapani Village as Ladhia River Changes Course

लधिया के रूख बदलने से नौलापानी गांव में हो रहा है भूकटाव

चम्पावत के नौलापानी गांव में अवैध खनन के कारण लधिया नदी का रूख बदल गया है, जिससे गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। भूकटाव के चलते ग्रामीण दहशत में हैं और सुरक्षा दीवार बनाने की मांग कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 28 March 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
लधिया के रूख बदलने से नौलापानी गांव में हो रहा है भूकटाव

चम्पावत। जिले के नौलापानी गांव में किए जा रहे खनन के कारण लधिया नदी का रूख बदलने से गांव का अस्तित्व खतरे में आ गया है। लगातार हो रहे भूकटाव से ग्रामीण भारी दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने लधिया नदी में भूकटाव के लिए अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराते हुए भूकटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण किए जाने की मांग उठाई है। नौलापानी की‌ ग्राम पंचायत प्रशासक गीता‌‌ देवी,‌ पूर्व प्रधान शंकर जोशी, जगदीश चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला देवी, सुंदर सिंह चौहान, नवीन सिंह, दुर्गा चौहान,जीवन सिंह, श्याम सिंह, महेश चंद्र, गणेश राम, मदन कुमार, दीपक कुमार आदि का कहना है कि नौलापानी गांव की लगभग तीन सौ नाली नाप क़ृषि योग्य भूमि भूकटाव से बह चुकी है। खनन माफियाओं की ओर से जेसीबी, पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन करने के कारण लधिया नदी का रूख नौलापानी गांव की तरफ हो गया है। जिससे गांव को गंभीर खतरा हो गया है और कभी भी गांव बह सकता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।