लधिया के रूख बदलने से नौलापानी गांव में हो रहा है भूकटाव
चम्पावत के नौलापानी गांव में अवैध खनन के कारण लधिया नदी का रूख बदल गया है, जिससे गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। भूकटाव के चलते ग्रामीण दहशत में हैं और सुरक्षा दीवार बनाने की मांग कर रहे हैं।...
चम्पावत। जिले के नौलापानी गांव में किए जा रहे खनन के कारण लधिया नदी का रूख बदलने से गांव का अस्तित्व खतरे में आ गया है। लगातार हो रहे भूकटाव से ग्रामीण भारी दहशत में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने लधिया नदी में भूकटाव के लिए अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराते हुए भूकटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण किए जाने की मांग उठाई है। नौलापानी की ग्राम पंचायत प्रशासक गीता देवी, पूर्व प्रधान शंकर जोशी, जगदीश चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला देवी, सुंदर सिंह चौहान, नवीन सिंह, दुर्गा चौहान,जीवन सिंह, श्याम सिंह, महेश चंद्र, गणेश राम, मदन कुमार, दीपक कुमार आदि का कहना है कि नौलापानी गांव की लगभग तीन सौ नाली नाप क़ृषि योग्य भूमि भूकटाव से बह चुकी है। खनन माफियाओं की ओर से जेसीबी, पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन करने के कारण लधिया नदी का रूख नौलापानी गांव की तरफ हो गया है। जिससे गांव को गंभीर खतरा हो गया है और कभी भी गांव बह सकता है। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।