Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsIllegal Mining Allegations by Bajon Villagers in Champawat District
धौन बजौन सड़क में अवैध खनन का आरोप
चम्पावत के बजौन के ग्रामीणों ने सड़क में अवैध खनन का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी से पत्थर निकालने से आवाजाही में खतरा बढ़ गया है। यदि अवैध खनन...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 17 Jan 2025 01:12 PM
चम्पावत। जिला मुख्यालय 13 किमी दूर बजौन के ग्रामीणों ने सड़क में अवैध खनन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शीघ्र अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीण मनोज भट्ट, दीपक भट्ट, हरीश भट्ट, नवीन भट्ट, रमेश भट्ट आदि का कहना है कि कुछ लोग सड़क की पहाड़ी से बड़ी मात्रा में पत्थर निकालने का काम कर रहे हैं। इससे आवाजाही करने में खतरा बना हुआ है। जिला मुख्यालय के निकट होने के बाद भी अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। उन्होंने अवैध खनन पर लगाम नहीं लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।