पाटी के होल्यारों की टीम अल्मोड़ा होली महोत्सव लेगी हिस्सा
पाटी के होल्यारों की टीम 11 मार्च को अल्मोड़ा में होली महोत्सव में भाग लेगी। टीम ने रविवार को खड़ी होली का पूर्वाभ्यास किया। रंगकर्मी गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि पारंपरिक गायन में भागीदारी के लिए...
पाटी। पाटी के होल्यारों की टीम 11 मार्च को अल्मोड़ा में हो रहे होली महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी। इसके लिये होल्यारों ने रविवार को पाटी में खड़ी होली के गायन का पूर्वाभ्यास किया। रंगकर्मी गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि संस्कृति पाटी के तत्वाधान में और रवीश पचौली,सुरेश चंद्र भट्ट,भुवन जोशी के निर्देशन में टीम अल्मोड़ा के मल्लामहल और कालिका मंदिर नयालखोला में आयोजित होलीकोत्सव में पारंपरिक खड़ी होली गायन में प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने ने बताया कि इस दौरान होल्यारों के द्वारा खड़ी होली के साथ ही झोड़े का गायन किया जायेगा। मंगलवार सुबह विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और थानाध्यक्ष पाटी ओमप्रकाश द्वारा टीम को हरी झंडी दिखा कर अल्मोड़ा के लिये रवाना किया जायेगा। रविवार को पाटी में 26 सदस्यीय होल्यारों की टीम ने होली का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान पूर्वाभ्यास में जगदीश टकवाल, सुरेंद्र लड़वाल,प्रवीन पाटनी, गोकुलानंद भट्ट,दीपक लड़वाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।