स्वास्थ्य शिविर में 30 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण
लोहाघाट। सीमांत लुपड़ा के वलचौड़ा गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर में 30 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षणस्वास्थ्य शिविर में 3
लोहाघाट। सीमांत लुपड़ा के वलचौड़ा गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 29 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी योगेश नेगी ने मरीजों की मधुमेह, रक्तचाप आदि की जांच की। उन्होंने बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरुक किया। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के क्षेत्रीय अन्वेषक अयन जायसवाल ने ग्रामीणों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में आशा वर्कर्स आशा सामंत, आंगनवाड़ी वर्कर्स रेवती सामंत, बीडीसी सदस्य दीपा सामंत ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।