आईटीबीपी में हनुमान की मूर्ति की प्रतिष्ठा हुई
लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी छमनियां लोहाघाट के सर्वधर्म मंदिर में हनुमाआईटीबीपी में हनुमान की मूर्ति की प्रतिष्ठा हुईआईटीबीपी में हनुमान की मूर

लोहाघाट। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी छमनियां लोहाघाट के सर्वधर्म मंदिर में हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान श्रद्धालु ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को आईटीबीपी में पुरोहित केवलानंद जोशी ने कलश पूजन, नवग्रह पूजन, मातृका पूजन किया। यजमान कमांडेंट संजय कुमार और उनकी पत्नी अनुराधा सिंह रहीं। हिमवीर के जवानों ने यज्ञ में आहुति दी। हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यहां द्वितीय कमान अधिकारी बेगराज मीणा, डॉ. सूबे सिंह, डॉ. सुरभि, सहायक सेनानी संजय भारद्वाज, बलवंत सिंह मेहता, गौरव गुप्ता, इंस्पेक्टर गोपाल वर्मा, दिनेश बिष्ट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।