Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsGuldar found dead on the road in Pati

पाटी में सड़क पर मृत मिला गुलदार

पाटी में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक मृत गुलदार मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद गुलदार के शव का जला दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 13 March 2021 03:34 AM
share Share
Follow Us on

पाटी में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक मृत गुलदार मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद गुलदार के शव का जला दिया है। प्रथमदृष्ट्या आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृत गुलदार की उम्र करीब 10 माह रही होगी।

पाटी से करीब से एक किमी आगे देवीधुरा की तरफ शुक्रवार को सड़क किनारे गुलदार का शव पड़ा हुआ था। मॉर्निंग वॉक में गए लोगों ने जब गुलदार को देखा तो उन्होंने तुरंत पाटी पुलिस चौकी और वन विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पाटी थाने के एसओ नवल किशोर और देवीधुरा वन क्षेत्र के रेंजर सुनील शर्मा ने घटनलास्थल पर लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद रेंजर के निर्देश पर वनकर्मियों की मदद से मृत गुलदार को पाटी वन बीट चौकी पर लाया गया। जहां पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह और एसडीओ मनोहर सेमवाल की देखरेख में गुलदार का पोस्टमार्टम किया गया। रेंजर शर्मा के मुताबिक मृत गुलदार की उम्र करीब 10 वर्ष है। प्रथमदृष्टया अन्य जंगली जानवर के साथ आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही गुलदार की मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

गर्सलेख से पाटी-जौलमेल की गुलदार का आतंक

पाटी। पाटी, जौलमेल, गर्सलेख समेत अन्य आसपास के इलाकों में अक्सर गुलदार दिखाई देते हैं। जिससे लोगोंमें खौफ पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि सुबह और शाम घूमने के दौरान गुलदार दिखाई दे रहे हैं। मवेशियों के चारा और लकड़ी के लिए भी लोग जंगल की ओर जाने में कतरा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें