Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsGuest Teachers Refuse Board Exam Duty Due to Financial Issues

अतिथि शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करने में असमर्थता जताई

अतिथि शिक्षकों ने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने से इनकार किया है। उन्होंने सीईओ एमएस बिष्ट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और कहा कि उनका वेतन 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 18 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
अतिथि शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करने में असमर्थता जताई

अतिथि शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने में असमर्थता जताई है। उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए बोर्ड परीक्षा ड्यूटी करने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में अतिथि शिक्षकों ने सीईओ एमएस बिष्ट का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को अतिथि शिक्षक संगठन के अध्यक्ष सुभाष गोस्वामी के नेतृत्व में शिक्षकों ने सीईओ का घेराव किया। उनका कहना था कि जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों को विगत 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक का वेतन आहरित नहीं हुआ है। जिस कारण अतिथि शिक्षकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। गत वर्ष जून का वेतन आहरण करने के लिए तत्कालीन महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने एक पत्र जारी ऑनलाइन शिक्षण कार्य करने वाले अतिथि शिक्षकों का वेतन आहरित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन वर्ष 2025 में शिक्षा अधिकारी इस पत्र के माध्यम से वेतन आहरण करने में असमर्थता जता रहे हैं। अतिथि शिक्षकों की ओर से शीतकालीन अवकाश के दौरान किए गए ऑनलाइन शिक्षण कार्य का वेतन आहरित करने की मांग उठाई गई है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी देने में असमर्थता जताई है। घेराव करने वालों में नवीन पुनेठ, दीप ज्योति, चंद्रशेखर पांडेय, मोहन चिलकोटी, मनीष भट्ट, प्रदीप गोस्वामी, बसंत सिंह बोहरा, प्रदीप गहतोड़ी, निर्मल कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें