शीतावकाश मानेदय न मिलने पर अतिथि शिक्षक नाराज
-जल्द मानदेय का भुगतान न करने पर आंदोलन की चेतावनी शीतावकाश मानेदय न मिलने पर अतिथि शिक्षक नाराजशीतावकाश मानेदय न मिलने पर अतिथि शिक्षक नाराजशीतावकाश
लोहाघाट, संवाददाता। अतिथि शिक्षकों ने शीतावकाश व ग्रीष्मावकाश के दौरान उन्हें मानदेय न देने पर गहरी नाराजगी जताई है। अतिथि शिक्षकों ने दीर्घ अवकाश के दौरान उन्हें भी पूरा मानदेय देने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष सुभाष गोस्वामी ने कहा कि अतिथि शिक्षक पिछले दस सालों से शिक्षण कार्य में जुटे हैं। अतिथि शिक्षकों का परीक्षाफल भी शानदार रहा है। लेकिन उन्हें ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश के मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकांश विद्यालयों की व्यवस्थाएं अतिथि शिक्षकों के कंधों पर हैं। उच्चाधिकारियों ने अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराने पर भी रोक लगा दी है। अब जिले के 200 अतिथि शिक्षकों के सम्मुख रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होने कहा कि अतिथि शिक्षकों को दीर्घावकाश का मानदेय नहीं देने पर आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।