विधालय में धूमधाम से मनाई गयी इंद्रमणि बडोनी की जयंती
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनएचपीसी में गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्राचार्य राजेश कुमार वत्स ने इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन के योगदान पर प्रकाश डाला। कक्षा 7...
बनबसा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनएचपीसी में उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विधालय के प्राचार्य राजेश कुमार वत्स के द्वारा इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्राचार्य वत्स ने इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड राज्य के मुख्य आंदोलनकारी के रूप में याद करते हुए उनके बताए हुए रास्ते मे पर चलने का आहवान किया।कक्षा 7 की छात्रा तृषा पारीक के द्वारा इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुदस्सर के द्वारा किया गया।इस अवसर पर बी के पुष्कर,आनंद मिश्रा,बिंदिया शर्मा,मोहम्मद मुदस्सर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।