अद्वैत आश्रम मायावती में शिविर लगा
लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ अस्पताल में चर्म और बाल रोग चिकित्सा शिविर में रोगिअद्वैत आश्रम मायावती में शिविर लगाअद्वैत आश्रम मायावती मे

लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ अस्पताल में चर्म और बाल रोग चिकित्सा शिविर में रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। शिविर में मरीजों का निशुल्क उपचार किया। मायावती अस्पताल के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद ने बताया कि शिविर 14 मई तक चलेगा। बताया कि नागपुर गोंदिया से आए चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय चौरसिया और डॉ. अंशुमान चौहान बच्चों का उपचार कर रहे हैं। लखनऊ से आए सर्जन डॉ. नीरज द्विवेदी, पांडुचेरी के डॉ.डीएस दुबे ने भी उपचार किया। आयोजन में केशव पुनेठा, सतीश पुनेठा, दिनेश जोशी, पंकज चौड़ाकोटी, मनोज पुनेठा, अनिल पुनेठा, मोनिका बिष्ट, त्रिभुवन उपाध्याय, प्रधानाध्यापक जगदीश बोरा, महेश अधिकारी ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।